जिला सोलन की वार्षिक ऋण योजना 2020- 21 की पुस्तक का विमोचन।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला सोलन की वार्षिक ऋण योजना 2020- 21 की पुस्तक का विमोचन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो सोलन, 20 मई:- जिला उपायुक्त केेसी चमन ने अग्रणी जिला बैंक (यूको बैंक) सोलन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए बनाई गई वार्षिक ऋण योजना पुस्तक का विमोचन किया।हिमाचल प्रदेश के बाराह अग्रणी जिलों में जिला अग्रणी बैंक सोलन पहला जिला है जिसने सबसे पहले वार्षिक ऋण योजना को लागू किया है। अग्रणी जिला प्रबंधक (यूको बैंक )सोलन बीषन संख्यान ने बताया की यूको बैंक जिला सोलन तथा हिमाचल प्रदेश के अग्रणी बैंक है ।उन्होंने बताया कि यह वार्षिक ऋण योजना नाबार्ड की संभाव्यता युक्त योजना के आधार पर बनाई गई है तथा वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए जिला सोलन में सेवारत सभी बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने के लिए कुल 3630.22 करोड रुपए का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से की कृषि के क्षेत्र के लिए 971.63 करोड रुपए सूक्ष्म एवं लघु मझोले उद्यमों के लिए 1526.20 करोड़, अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिए 532. 39 करोड तथा गैर प्राथमिक प्राप्त क्षेत्र के लिए 600 करोड़ के ऋण देने का लक्ष्य नीर्धारित किया गया है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के बाद जिला सोलन का आर्थिक विकास होगा तथा जिला सोलन के निवासियों का जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अशोक चौहान जोगिंद्ररा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक निदेशक ताशी संदुप, वी.के. राजदान मुख्य प्रबंधक यूको बैंक तथा पी.के.सोंखला मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |