24 व 25 मई को कुपवी में तथा 25 मई को चौपाल नगर पंचयात क्षेत्र में बंद रहेगी बिजली।
😊 Please Share This News 😊
|
24 व 25 मई को कुपवी में तथा 25 मई को चौपाल नगर पंचयात क्षेत्र में बंद रहेगी बिजली।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 मई नेरवा: उपमंडल चौपाल के कुपवी में 33 केवी बिजली सब स्टेशन की मरम्मत के लिए जो लाइन चाडना से कुपवी के लिए लाई गई है उसकी मरम्मत व कार्य हेतु 24 व 25 मई को कुपवी मे बिजली बंद रहेगी यदि 24 मई को पूरी लाइन रिपेयर नहीं होती तो 25 मई को भी कुपवी में बिजली बंद रहेगी जिससे नौरा कुपवी व मालत केलोग बिजली से वंचित रहेंगे यह जानकारी एसडीओ बिजली विभाग कुपवी मुकेश शर्मा ने दी।
उधर नगर पंचयात चौपाल में IPDS के तहत बिजली की केबल बिछाई जानी है जिससे चलते सोमवार 25 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नगरपंचायत चौपाल में बिजली बंद रहेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |