कुपवी में 47 सलीपर व ट्रक सहित चालक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी में 47 स्लीपर व ट्रक सहित चालक गिरफ्तार।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 मई नेरवा:- उपमंडल चौपाल के तहसील कुपवी के अंतर्गत भालू गांव में जहां पर वन निगम डिपो चौपाल का लकड़ी का डिपो है बीती रात कुछ लोगों द्वारा वन निगम डिपो से 47 सलीपर लकड़ी के चोरी कर ट्रक नंबर एचपी 14 डी टी 4552 में लोड कर लेजाने की फिराक में थे।
शातिरों ने वारदात को ऐसे समय अंजाम दिया जब वहां पर तैनात फॉरेस्ट के जो चौकीदार खाना खाने गए हुए थे, तभी वहां से उन्होंने ट्रक को गुजरते हुए देखा तथा शक पर जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत आ रो रमेश चौहान को दी तथा लकड़ी के डिपो से दो-तीन किलोमीटर की दूरी पर आरो रमेश चौहान फॉरेस्ट गार्ड मेहर सिह तंगड़ाई व उनकी टीम ने सड़क में अपनी गाड़ी खड़ी कर ट्रक को रोका जिसमें की लकड़ी के सलीपर लदे हुए थे। उसी उपरांत उन्होंने गाड़ी चालक दिनेश कुमार जो कि टिक्कर गांव का रहने वाला है ऊसको पकड़ कर अपने कब्जे में लिया तथा उसके बाद पुलिस थाना कुपवी को इसके बारे में सूचित किया गया पुलिस थाना कुपवी के थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा चालक को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कुपवी ले गए जहां पर आगामी कार्रवाई की जा रही है
उधर डीएफओ चौपाल सौरभ जाखड़ ने कहा कि हमने धारा 52 ए के तहत मामला दर्ज कर दिया है उधर डीएम फॉरेस्ट कॉर्पोरेशन विभाग चौपाल नरेंद्र चंदेल का कहना है कि यह जो लकड़ी डीपो से चोरी हुई है इस के संदर्भ में वहां पर तैनात चौकीदारों की रिपोर्ट मांगी गई है तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है उधर डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने कहा कि हमने टिपर को कब्जे में ले लिया है जिसमें कि 47 सलीपर लकड़ी के बरामद कीए गए हैं तथा चालक दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |