10वी की परीक्षा में चौपाल ब्लॉक में आनंद मार्गा स्कूल चौपाल ने जमाई धाक, 95% रहा रा.व.मा. विद्यालय चौपाल का परिणाम।
😊 Please Share This News 😊
|
10वी की परीक्षा में चौपाल ब्लॉक में आनंद मार्गा स्कूल चौपाल ने जमाई धाक, 95% रहा रा.व.मा. विद्यालय चौपाल का परिणाम।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल 10 जून चौपाल: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम के अनुसार चौपाल शिक्षा खंड में आनंदमार्ग स्कूल चौपाल के छात्रों ने 100% परीक्षा परिणाम के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। आनंदमार्ग स्कूल की छात्रा आर्चीका शर्मा ने 94% नम्बरों के साथ ब्लॉक में पहला स्थान अर्जित किया है, वही प्रज्वल रिहायिक 91% अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य ए एस ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों व अविभावकों बधाई दी है।
उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल का परीक्षा परिणाम 95% रहा है। छात्रा सरगम ने 90%अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया है, 89% अंक लेकर दूसरा जबकि 86% अंक लेकर आयुषी तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा में 55 मेसे 34 छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने छात्रों, अविभावकों व अध्यापको को बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |