10वी की परीक्षा में कुपवी ब्लॉक से विशाल रांटा ने किया टॉप।
😊 Please Share This News 😊
|
10वी की परीक्षा में कुपवी ब्लॉक से विशाल रांटा ने किया टॉप।
भीम सिंह दसाइक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 जून कुपवी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड़ द्वारा घोषित 10वी कक्षा के परीक्षा के अनुसार कुपवी शिक्षा खण्ड मैं भगवती विद्या मंदिर पब्लिक हाई स्कूल के छात्र विशाल राणटा ने 91.86 प्रतिशत नम्बर प्राप्त कर कुपवी ब्लॉक् मैं प्रथम स्थान हासिल किया है । भ. वी. म. प. हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा और आ. व. मा.पा.कुपवी के छात्र चेतन चौहान ने 83.28 अंक प्राप्त कर स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा ।
इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य आ.व. मा. पा. कुपवी, श्री राय सिंह रावत तथा प्रधानाचार्य भ. वी. म. प. हाई स्कूल कुपवी श्री राजेन्द्र ठाकूर ने अध्यापकों, बच्चों तथा अभिभावकों को बधाई दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |