स्वास्थ्य घोटाले से प्रदेश को किया शर्मसार :युवा कांग्रेस कोटखाई
😊 Please Share This News 😊
|
स्वास्थ्य घोटाले से प्रदेश को किया शर्मसार :युवा कांग्रेस कोटखाई।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 जून बीयूरो कोटखाई:
वैश्विक महामारी की आड़ में हुए स्वास्थ्य घोटाले से प्रदेश शर्मसार हुआ हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम हैं।यह बात ब्लॉक युवा कांग्रेस कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर, संदीप चौहान पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष, जोन प्रभारी हरिन्दर दत्ता, पवन सावंत, अमन देंगटा, रौनक रामदैयिक, युवा कांग्रेस पदाधिकारी दिनेश पुर्टा, विक्रांत शर्मा, सागर क्लान्टा, तुषार स्तान, साहिल शर्मा, करण भरौटा, बंटू चौहान, मुकेश रैईक, कुश कपरेट, रिंकू रागटा, विपिन आज़ाद,अखिल शर्मा, पप्पू नेगी, ज्ञान सिंह, राजिन्दर चौहान, विघुल चौहान, कृष राजटा, निखिल सौंटा व राहुल शांटा मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से अफसरशाही बेलगाम हो गई है और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की कथित संलिप्तता भाजपा की कथनी और करनी को दर्शाती हैं। स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले से जनता में भारी आक्रोश हैं उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े की मांग की। उन्होंने कहा कि जुब्बल कोटखाई के वर्तमान विधायक एक ओर ठेकेदारों और सरकारी अधिकृत मंदिरों से उगाही कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के आला के नेता कोरोना महामारी की आड़ में करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं। युवा कांग्रेस ने कथित स्वास्थ्य घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने हेतु तहसीलदार कोटखाई रवीश चंदेल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कोटखाई तहसील की 25 पंचायतों से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विशेष रुप से कोटखाई बाजार को सैनिटाइजर किया व लोगों को मास्क बांटने के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव व सावधानी के बारे में जागरूक किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |