देऊरीधार के अग्निपीड़ितों के कुशलक्षेम जानने पहुंचे विधायक सुरेंद्र शोरी।
😊 Please Share This News 😊
|
देऊरीधार के अग्निपीड़ितों के कुशलक्षेम जानने पहुंचे विधायक सुरेंद्र शोरी।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल सैंज, 16 जून:- वीधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्र शोरी ने सैंज घाटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत देऊरीधार के गांव करहिला मे हाल ही मे हुई आगजनी की घटना स्थल पहुँच कर सिथति का जायजा लिया।तथा पीड़ित परिवारों को प्रसाशन से जल्द से जल्द गृह निर्माण हेतु राशि प्रदान करने के निर्देश दिए ।इसके अलावा बिधायक ने पीड़ित परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से प्रति परिवार 10000 यानि 4 परिवार जो प्रभाबित हुए हे को 40000 की राशि राहत सामग्री हेतु देने की ब् पीड़ित परिवार को मकान की छत हेतु cgi शीट तथा 2 महीने का राशन तुरंत ही जारी करने की घोषणा की इसके अलावा करहिला गांव मे पानी की समस्या हेतु भिभाग को निर्देश कर दिए गए है और टनल के रास्ते को खोलने बारे भी वीभाग से बर्तालाप की है। उसके बाद बिधायक ने निउली मे पहुँच कर हाल ही मे कुल्लू मे करंट लगने से हुई दूखद दुर्घटना मे एक युवा ने अपनी जान गवाई ,के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें भी अपनी ऐच्छिक निधि से राहत राशि प्रदान की ।इसके पश्चात निउली मे मिनी हाइड्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |