88 प्रतिशत रहा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम।
😊 Please Share This News 😊
|
88 प्रतिशत रहा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 जून चौपाल:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित
परीक्षा परिणाम में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में सभी विद्यार्थीयों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य हरी शर्मा ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को परीक्षा परिणाम को देखते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चौपाल स्कूल के बच्चे और अध्यापक पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी वर्ष भर सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं, ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके। आर्ट्स में निठल्ल चौहान ने 88.5 फीसदी अंक लेकर प्रथम, करुणा शर्मा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा उर्वशी झरटा ने 83.7 अंक लेकर तृतीय स्थान हांसिल किया। इसी तरह विज्ञान संकाय में 89 प्रतिशत अंक लेकर हर्ष ठाकुर ने पहला, अर्नव चौहान ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा जानवी नेगी ने 86 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हांसिल किया। इसी तरह वाणिज्य में कनिका हिमटा ने 69 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हांसिल की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |