“चौपाल की बेटी आंचल रचाईक ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला में कॉमर्स स्ट्रीम में किया टॉप”।
😊 Please Share This News 😊
|
“चौपाल की बेटी आंचल रचाईक ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला में कॉमर्स स्ट्रीम में किया टॉप”।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 जून चौपाल: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व 12वी के परीक्षा परिणामो के अनुसार प्रदेश की बेटियों ने सभी परीक्षाओं में अपनी काबलियत को साबित किया है।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर में पढ़ रही चौपाल की एक छात्रा ने 93% अंक लेकर कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है।
चौपाल उपमंडल के मडावग क्षेत्र के ग्राम घड़ीन निवासी बलवीर रचाईक की बेटी आंचल रचाईक ने गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला में93% अंक लेकर कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है।
आँचल की इस सफलता पर मड़ावग के साथ-साथ चौपाल क्षेत्र के लोगो ने खुशी जाहिर की है कि ग्रामीण परिवेश से निकली छात्रा ने शहर में जाकर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |