93% रहा रा.आ.व.मा. पा.कुपवी में 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम।
😊 Please Share This News 😊
|
93% रहा रा.आ.व.मा. पा.कुपवी में 12वी कक्षा का परीक्षा परिणाम।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 जून कुपवी:-रा.आ.व.मा. पा.कुपवी में 12वी का रिजल्ट 93% रहा । इस विद्यालय में 58 विद्यार्थियों ने मार्च 2020 में 12वी की परीक्षा दी । इसमें से 54 पास हो गए हैं। तथा 4 बच्चों का रिजल्ट किन्हीं कारणों से शो नही हो रहा है । परीक्षा परिणाम में साइंस संकाय की होनहार छात्रा निकिता चौहान D/O स्व. मोहन सिंह ने 500 में से 431 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा कृष्णा रावत D/O श्री संत राम ने इसी संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त किया । आर्ट्स संकाय में अनुराधा शर्मा ने 500 में से 427 अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान व आदित्य छींटा ने 424 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।
ओर कॉमर्स संकाय में दीक्षित ने 330 अंक लेकिन प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य आर. एस. रावत ने अध्यापकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |