11.29 करोड़ से मिलेगी शैंशर-देहुरिधार पंचायतों को भाग्य रेखा ।
😊 Please Share This News 😊
|
11.29 करोड़ से मिलेगी शैंशर-देहुरिधार पंचायतों को भाग्य रेखा ।
-सड़क काकार्य अवार्ड होने से क्षेत्रवासी गदगद ।
मोहिंदर पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 जून न्यूली कुल्लू: बंजार उपमंडल की देहुरीधार व शैंशर पंचायत अब सड़क सुविधा से जुड़ेगी । सैंज उपतहसील की इन पंचायतों के दर्जनों गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 14.600 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार करने के लिए विभाग ने 11,29,8,966 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है । बीते दिनों विभाग ने इसके लिए अवार्ड जारी कर दिए हैं जिसके अंतर्गत सड़क निर्माण के साथ-साथ विभिन्न पुलों, सुरक्षा दीवारों व टायरिंग का कार्य शुरू किया जाएगा । बता दें कि सैंज उपतहसील की शैंशर तथा देहुरीधार पंचायत में लगभग 3000 की आबादी लंबे समय से सड़क की मांग कर रही थी । हालांकि पंचायत के कुछ क्षेत्र में सैंज जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा सड़क निकाली गई थी लेकिन इसकी मुरम्मत के लिए कोई प्रावधान नहीं था साथ ही इस सड़क पर बस रूट चलाना भी खतरे से खाली नहीं था जिस कारण क्षेत्र वासियों ने अपनी जमीन की गिफ्ट डीड देकर लोक निर्माण विभाग से बस योग्य सड़क के लिए आग्रह किया था । लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए सड़क का सर्वे करने के बाद पूरी प्रक्रिया के तहत फाईल अप्रूव कर दी गई है । उधर का अवार्ड होने की खुशी में क्षेत्रवासी गदगद हैं शैंशर पंचायत प्रधान नरेश कुमार, देहुरिधार प्रधान निर्मला देवी, उपप्रधान तुलसी राम एवं भगत सिंह, बीडीसी सदस्या जयवंती, मनुऋषि युवक मंडल प्रधान महेंद्र सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रेम सोनी, आलम चंद, मीराबाई, विजय सिंह, प्रकाश, संजू ठाकुर, निमत राम तथा गिरधारी लाल सहित सभी क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार एवं लोकनिर्माण विभाग का आभार जताया है ।
क्या कहता है विभाग:-
बंजार मंडल के तहत लगभग 15 किलोमीटर लंबी न्यूली-शैंशर सड़क के निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर कर दिए हैं जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा ।
:- अनिल संग्राही, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग कुल्लू ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |