चौपाल: चंबी के पास 22kv विधुत लाईन पर पेड़ गिरने से चौपाल में विधुत आपूर्ति बाधित।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: चंबी के पास 22kv विधुत लाईन पर पेड़ गिरने से चौपाल में विधुत आपूर्ति बाधित।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 जून चौपाल:- चौपाल- शिमला मख्य मार्ग पर चौपाल क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति करने वाली 22kv विधुत लाईन पर पेड़ गिरने से चौपाल क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई है। बता दे कि देहा से खिड़की सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क के किनारों पर कटिंग की जा रही है जिसके चलते सड़क किनारे कई पेड़ बारिश व तूफान से गिर जाते है जो सड़क के साथ गुज़ररही 22kv विधुत लाईन को भी नुकसान पहुंचा देती है । चौपाल विद्युत विभाग ने इस कि सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार को देने की बात कही है के वे गिरे हुए पेड़ को बिजली की तारो पर से हटा दे ताकि चौपाल की बिजली की रिपेयर की जासके।
चौपाल में बिजली के बंद पड़ जाने से आम लोगो को चौपाल में पूरा दिन बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेड़ को हटाने का कार्य के लिए विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए है। उधर चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियान के अनुसार चौपाल चंबी के बीच पेड़ गिरने से बिजली बाधित होने की पुष्टि की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |