पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी वापिस ले सरकार:युवा कांग्रेस जुब्बल।
😊 Please Share This News 😊
|
पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी वापिस ले सरकार:युवा कांग्रेस जुब्बल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो जुब्बल 29 जून: ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल के अध्यक्ष संदीप सेहटा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने तहसील जुब्बल के खड़ापत्थर में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में जहां एक ओर जनता पहले ही मंहगाई से त्रस्त थी वहीं दूसरी तरफ़ केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों के बढ़ोत्तरी कर जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद दिया हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के कहर में जनता को राहत देने की
बजाय पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर मानवीय मूल्यों को भी दरकिनार किया हैं। बड़े-बड़े उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये मोदी सरकार ने माफ़ कर दिए लेक़िन जनता के प्रति उदासीन रवैया अपनाया हैं। सेहटा ने कहा कि पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के दिशानिर्देश पर वैश्विक कोरोना महामारी के चलते खड़ापत्थर बाज़ार, ढाबों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों, एटीएम को सैनिटाइज किया गया। सेहटा ने कहा कि जुब्बल क्षेत्र में युवा कांग्रेस ने सभी पंचायतों में मास्क वितरित किए हैं और सैनिटाइजर का भी छिड़काव किया,आने वाले दिनों में जुब्बल क्षेत्र में व्यापक रूप से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए युवा कांग्रेस सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेगी। उनके साथ लोकपाल शरकोली, रचना मैहता प्रधान, कपिल चौहान, वीरेंदर बखीरटा, हरीश तेजटा, कुशल मुंगटा, राहुल शान्टा, अमित चौहान, मनोज तेजटा, किशोर खिंटा, वीरेंदर रांगटा, आज्ञा राम चौहान, सुमेश चौहान, अंकुश बखीरटा, मनोज चौहान, बलवंत तांटा, रमेश पेकटा , बलबीर उमटा, प्रमोद शोलटा, रोहित सागर, आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |