भरानू पुल के जीर्णोद्धार को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार नेरवा को सौंपा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
भरानु पुल के जीर्णोद्धार को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार नेरवा को सौंपा ज्ञापन।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो नेरवा,4 जुलाई: उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत पुजारली व ग्राम पंचायत भरानु के बीच जो यातायात पुल बना हुआ है वह 50 साल पुराना है जिसकी हालत खस्ता बनी हुई है यह पुल लोहे का बना हुआ है जो की पूरी तरह से सड़ चुका है ।इस पर वाहनों का जाना तो दूर की बात इसमें पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है आज पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य बीना पोटन बीडीसी चेयरमैन प्रकाश चंद डोगरा उप प्रधान थरोच अमर सिंह चौहान भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत मूंडली कमाल सिंह चौहान ने तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि हमने पीडब्लूडी विभाग के समक्ष कई बार लिखित रूप से व मौखिक रूप से इस को रिपेयर करने की मांग की है लेकिन विभाग ने इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की विभाग द्वारा टेंपरेरी सडक बनाई गई है जो कि बीच नदी से जाती है जरा सी बारिश होने पर इस नदी में जल का स्तर बढ़ जाता है जिससे कि पार करना मुश्किल हो जाता है इन सभी प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि पुल को मुरम्मत करने की कवायद10 दिन के अंदर शुरू नहीं की गई तो वह चक्का जाम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल के बंद होने से हजारों पेटी सेब व हजारों करेट टमाटर की खराब होने की संभावना है, जिन्हें की सब्जी मंडी ले जाना मुश्किल हो जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |