फीस के मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन व अविभावकों में टकराव,गुरुकुल पब्लिक स्कूल (देहा) प्रबंधन पर अभिभावकों ने लगाए बदसलूकी के आरोप।
😊 Please Share This News 😊
|
फीस के मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन व अविभावकों में टकराव,गुरुकुल पब्लिक स्कूल (देहा) प्रबंधन पर अभिभावकों ने लगाए बदसलूकी के आरोप।
जगदीश चौहान
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 जुलाई देहा: उपमंडल ठियोग के देहा स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर अभिभावकों ने बदसलूकी के आरोप लगाए हैं जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने पढ़ाई व फीस को लेकर अभिभावकों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें बच्चों की पढ़ाई व फीस के मुद्दे को तय किया जाना था अभिभावकों का आरोप है की बैठक के दौरान स्कूल के एक अध्यापक के द्वारा बैठक के दौरान अविभावकों के साथ बदसलूकी की गई तथा अभद्र भाषा में बात की गई जिसके चलते सभी अभिभावक बैठक छोड़कर बाहर आ गए। बताते चलें कि जून माह में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा री एडमिशन स्पोर्ट्स फंड लाइब्रेरी फंड कंप्यूटर फंड तथा किताबों के मनमाने दामों को लेकर एतराज जताया था तथा अभिभावकों ने केवल ट्यूशन फीस ही देने की हामी भरी थी। उसके बाद दो जुलाई को दोबारा बुलाई गई बैठक में स्कूल प्रबंधन के द्वारा अभिभावकों से बदसलूकी की गई जिसका अभिभावकों ने कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया है की सभी अभिभावक सर्दियों की व लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं देंगे,वहीं उन्होंने स्कूल प्रबंधन को लिखित शिकायत पत्र भी भेजा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |