पुलबहाल में कार दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
पुलबहाल में कार दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 जुलाई नेरवा: उपमंडल चौपाल के पुलबहाल मे बीते दिन लगभग 1:00 बजे के आसपास पुलबाहल से देवठी की ओर जा रही एक मारुति कार hp08a3526 के रिवाड कैंची से लगभग 30 मीटर नीचे लुढ़क जाने से उसने सवार मानसिंह जालटा पुत्र धनीराम जालटा गांव बासाधार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि गाड़ी का मालिक भी वह ड्राइवर यही था जैसे ही दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी पुलबहाल को मिली वहां से मौके पर एचएसआई हरि सिंह खागटा कॉन्स्टेबल राहुल व चौपाल से एएसआई चमन सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतकों निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है इस दुर्घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |