मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किसानो और बागवानों के हक़ में लिए कई एहम फैसले:दीपक पनाईक।
😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किसानो और बागवानों के हक़ में लिए कई एहम फैसले: दीपक पनाईक।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल,चौपाल: 15 जुलाई, 2020
चौपाल: हिमाचल में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किसानो और बागवानों के हक़ में कई फेसले लिए है जिसमें नेपाल से एचआरटीसी की बसों से मजदूरो को लाना प्रमुख है।ये शब्द भाजपा किसान मोर्चा महासू के जिलाध्यक्ष दीपक पनाईक ने प्रेस को जारी बयान में कहे, उन्होंने कहा कि एक बीघा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के नए द्वार खुलेगे, इस योजना के तहत गावों में रहने वाले छोटे किसानो को फायदा मिलेगा, इस योजना के तहत एक महिला या उसका परिवार जिसके पास एक बीघा तक की भूमि है वह सब्जियों व फलों को उगाने के लिए बैकयार्ड किचन गार्डेन तेयार कर सकती है, दीपक पनाईक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के चलते किसानों व बागवानों के हित में कई अहम् फेसले लिए है जिससे बागवानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, उन्होंने ने किसानो व बागवानो के हित में अहम् फैसलों के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा डॉ राकेश बबली का धन्यवाद किया है,
दीपक पनाईक ने कहा कि आगामी 24 जुलाई को जिला किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष डॉ राकेश बबली विशेष रूप से उपस्थित रहेगे, इसके अलावा सभी जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे, उन्होंने कहा कि बैठक में किसानों व बागवानो की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी तथा मंडल प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |