खिड़की मड़ावग रोड़ की टायरिग॔ मैटलिंग होने पर मड़ावग क्षेत्र की तीनों पंचायतों में खुशी, स्थानीय लोगों ने मैटलिंग कार्य मे कुछ कमियों को भी किया उजागर।
😊 Please Share This News 😊
|
खिड़की मड़ावग रोड़ की टायरिग॔ मैटलिंग होने पर मड़ावग क्षेत्र की तीनों पंचायतों में खुशी, स्थानीय लोगों ने मैटलिंग कार्य मे कुछ कमियों को भी किया उजागर।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 जुलाई चौपाल: उपमंडल की खिड़की मड़ावग सड़क में चल रही मैटलिंग कार्य से क्षेत्र वासी काफी उत्साहित है। रविवार को मड़ावग क्षेत्र की जनता ने सड़क पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति में सड़क का निरिक्षण किया व कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई।
इस दौरान निर्माण कार्य से संतुष्ट दिखे वही कुछ लोगों ने निर्माण में कुछ खामियां सामने लाई।
इन कमियो को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग कि तरफ से मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता जे आर ठाकुर ने सभी खामियों को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया, वही क्षेत्र के लोगों ने लोकनिर्माण विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री चौपाल व प्रधान मकड़ोग व प्रधान व उप प्रधान मड़ावग, चौपाल कॉंग्रेस के महासचिव हेमंत डोगरा सचिव यशवंत चौहान युवा कॉंग्रेस सचिव व महासचिव चंदू दीवान , प्रेम डोगरा ग्रामपंचायत मडावग के उपप्रधान प्रताप भीमटा , सुशील चौहान राकेश छाजटा देविन्दर कास्टा इत्यादि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |