कोरोना योद्धाओं का सम्मान पार्बती तीन का सराहनीय प्रयास-शौरी।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना योद्धाओं का सम्मान पार्बती तीन का सराहनीय प्रयास-शौरी।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 जुलाई सैंज कुल्लू: कोरोना के संकटकाल में पार्बती पाबर स्टेशन 3 द्वारा “कोरोना वारियर्स ” का हौंसला बढ़ाने के लिए उन्हें सुरक्षा किट सहित अन्य उपकरणों को प्रदान कर उन्हें सुरक्षित कर समानित भी किया गया है। पार्बती 3 के इस प्रयास की विधायक सुरद्रें शौरी ने भी तारीफ की है। विधायक ने पार्बती-3 पावर स्टेशन का अचानक दौरा कर महप्रबन्धक प्रभारी बिक्रम सिंह से मुलाकत की । मुलाकत के दौरान महाप्रबन्धक ने विधायक को अवगत करवाया कि पार्बती -3 द्वारा इस “कोरोना महामारी “के दौरान भी सभी के सहयोग से अभी तक सबसे अधिक शत प्रतिशत प्लांट एविलिबेलिटी का लक्ष्य प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया है । महाप्रबंधक ने इसके सभी कार्मिक, स्थानीय जन-प्रशासन और जन-प्रतिनिधियो के सहयोग का आभार प्रकट किया तथा वर्तमान मे एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ए. के. सिंह के मार्ग दर्शन व दूर-दर्शिता के कारण इस लक्ष्य की
प्राप्ति का श्रेय देते हुये , पावर स्टेशन के अन्य गतिविधियो के बारे मे भी अवगत कर्वाया ।
इस दौरान सुरेंद्र शौरी ने पार्बती-3 के प्रागंण में सैंज नदी के पत्थरों से बनायी गयी “कोरोना वारियर्स” की मूर्ति जोकि निक्की सिंह द्वारा लाक्डाऊन के दौरान बनाकर पाबर स्टेशन को सौपी गयी थी , उसकी भी बहुत प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे इस संकट काल मे सभी को हौसला मिलेगा।विधायक ने इस अवसर पर सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे सभी आदेशो का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यही कोरोना योद्धाओं के लिए सच्चा सलाम होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |