शिमला टिक्कर वाया शारोंथा बस सेवा ठप, जनता परेशान।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला टिक्कर वाया शारोंथा बस सेवा ठप, जनता परेशान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 जुलाई जुब्बल: शिमला टिक्कर वाया शारोंथा बस सेवा कई दिनों से ठप पड़ी है जिसके चलते शीलघाट कलगांव, गंगानगर, मेल्टी, करछारी शरोंथा की समस्त जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कर्मचारियों को पैदल आना जाना पड़ रहा है,तथा क्षेत्र की जनता हताश निराश है।
उधर शिमला-टिककर वाया कोटखाई थरोला टाऊ देवरीघाट आने वाली बस सेवा भी ठप पड़ी है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जुब्बल नावर कोटखाई रोहित ठाकुर के कार्यकाल में यह बस सेवा शुरू की गई थी जिससे यहां की समस्त जनता को काफी राहत मिली थी परन्तु यह बस सेवा भी ठप पड़ी है इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है सरकार आंखें बंद करके बैठी है जनता मैं हाहाकार मचा हुआ है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि टाऊ कैंची से टाऊ गांव तक सड़क को पक्का किया गया और टाऊ कैंची से खड़ा पत्थर तक भी सड़क को पक्का किया गया और देवरीघाट को जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग को नजरअंदाज किया गया है जिससे समस्त देवरी घाट की जनता और सभी नवार वासी हताश है निराश है कि ऐसा व्यवहार देवरी घाट टिक्कर की समस्त जनता के साथ क्यों किया जा रहा है। मुनीलाल नर्सेठ सदस्य पंचायत समिति रोहरु ओम प्रकाश रांटा , ज्वाला प्रसाद, राजिंदर रांटा,गिरधारी लाल जनारथा,कृष्ण लाल,कमल प्रकाश चौहान, राजिंदर जनारथा, रविन्द्र तेगटा, भूपेश पानेट, कमल रांटा, आर डी देशटा ,यशपाल रांटा, बलदेव पापटा, रविन्द्र चौहान,भूपिंदर पापटा, अनिल गोंडका, राजेश रांटा, बिनु जमालटा, भूपिंदर चौहान, ऋतु नरेट, अंकित जनारथा, सुशील मोहन रानटा, सचिन चौहान,अरुण देष्टा, ऋषभ देष्टा, विपिन देष्टा, दीपक भापटा, पुरषोत्तम दास टंडन, रोशन लाल खिमता,बेली राम सरमेट, सरण दास कौशल, राम चंद, धर्मेन्द्र नर्सेथ,मोहन लाल सरमेट, ने सरकार से आग्रह किया है कि बंद पड़े हुए बस रूटों पर शीघ्र अति शीघ्र बस सेवा शुरू की जाए ताकि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |