चौपाल उपमंडल के मडावग- खिड़की मार्ग पर मैटलिंग के कार्य की खामियां होगी दूर:जे सी कानूनगो।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के मडावग- खिड़की मार्ग पर मैटलिंग के कार्य की खामियां होगी दूर:जे सी कानूनगो।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 जुलाई चौपाल:
चौपाल उपमंडल के मडावग- खिड़की मार्ग पर मैटलिंग के कार्य का क्षेत्र के युवाओं द्वारा लोकनिर्माण विभाग चौपाल के अधिशासी अभियंता जेसी कानूनगो व सहायक अभियंता जे आर ठाकुर की उपस्थिति में निरीक्षण किया। कुछ दिन पहले मडावग की जनता ने मेटलिंग की कमीयों को लो नि वि के सामने उजागर किया था। उसके तहत आज लो नि वि के अधिशासी अभियंता और एस डी ओ ने युवाओं को ये आश्वासन दिया कि जो भी कमिया जनता द्वारा उजागर की गई थी, उन्हे पूरी तरहा द्रुस्त किया जाएगा । और कहा कि आगे भी इस मार्ग पर हो रहे कार्य को उच्च स्तर पर किया जाएगा । युवाओं ने एक्स सी एन और एस डी ओ का इस आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर हेमन्त डोगरा,यशवंत चौहान (कुज्वी),लक्की रुख्टा , प्रेम डोगरा इत्यादि मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |