किन्नौर में एक महीने पहले दिल्ली से लौटे दंपति निकले कोरोना पॉजिटिव, 2 अगस्त को घर मे पिता के देहांत पर कई लोग आए संपर्क में,गाँव मे दहशत का माहौल।
😊 Please Share This News 😊
|
किन्नौर में एक महीने पहले दिल्ली से लौटे दंपति निकले कोरोना पॉजिटिव, 2 अगस्त को घर मे पिता के देहांत पर कई लोग आए संपर्क में,गाँव मे दहशत का माहौल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो किन्नौर 10 अगस्त: किन्नौर जिले के निचार खंड के अंतर्गत आने वाले यांगपा फस्ट गांव में एक दंपति के कोरोना पोॅजिटिव का मामला आने पर गांंव में हड़कप मचा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ने यह दपंति एक महीने पहले दिल्ली से अपने घर यांगपा फस्ट आए थे। दोनो को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन किया था और कोरोना जांच की गई थी गए , उस समय दोनो दंपति की रिपोर्ट कोरोना नेगटिव निकली। इसके बाद एक माह बीत जाने के बाद सोमवार को बुखार आने के बाद रिकांगपिओ स्थित क्षेत्रिय अस्पताल में सैंपल लिया गया तो दोनो दपंति कोरोना पॉजिटिव
निकले।
बताया जा रहा है कि उनके घर में दो अगस्त को पिता के देहांत होने पर क्रियाक्रम था जिसमें किन्नौर जिले के अलावा दूसरी जगहों से भी काफी लोग शामिल हुए। उस दिन दोनो दंपति काफी लोगों के संपर्क में आए ।
उधर, सीएमओ किन्नौर डा. सोनम नेगी ने बताया कि यांगपा फस्ट में दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली से किन्नौर आए थे
तो उस समय रिपोर्ट निगेटिव था लेकिन एक माह के बाद पॉजिटिव निकलना चिंता का विषय है। यह लक्षण दिल्ली से लौटने के बाद नहीं आया है बल्कि दो अगस्त को उनके घर में क्रियाकर्म के दौरान निचार, किल्बा,
कल्पा,कुल्लू और अन्य कई गांव से लोग आए थे उनमें से किसी के संपर्क में आने से दोनो कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग 2 अगस्त को क्रियाकर्म में शामिल हुए थे वे सभी अपने घरों में क्वारंटाइन रहे और अपना कोरोना जांच करवाएं ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |