चौपाल-उत्तराखंड सीमा पर मीन्स में ढाबे में चल रहे अवैध धंधे।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल-उत्तराखंड सीमा पर मीन्स में ढाबे में चल रहे अवैध धंधे।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 अगस्त नेरवा: चौपाल-उत्तराखंड सीमा पर मीन्स में ढाबे में अवैध धंधे चलाए जाने की सूचन है। उपमंडल चौपाल के तहत पुलिस थाना कुपवी के अंतर्गत मिनस में बने एक ढाबे में गैर कानूनी कार्य किए जा रहे हैं, इस ढाबे में नशा के साथ-साथ जुऐ का कारोबार भी खुलकर चलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह ढाबा नेरवा पांवटा वीकासनगर मुख्य मार्ग पर बना हुआ है यहां से हर रोज हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है आजकल सीजन के दौरान रात के समय ढाबे में ड्राइवर कंडक्टर व किसान बागवान खाना खाने को रुकते हैं उन्हें खाना खाने के बाद होटल के गिरोह द्वारा उन्हें जबरन जुए खेलने को मजबूर किया जाता है जिससे कि उन्हें पहले झांसा दिया जाता है कि आप दस हज़ार दिखाइए और आपको 10 के बिस हज़ार दिए जाएंगे इस तरह से जैसे ही वह पैसे देखते हैं उसे छीन लेते हैं यदि पैसे वापस मांगते हैं तो लड़ने को तैयार हो जाते हैं बताया जा रहा है कि जिसका यह ढाबा है यह कुपवी क्षेत्र का रहने वाला है तथा इस ढाबे के अंदर 5 लोगों का गिरोह बैठा रहता है तथा यहां से गुजर रही हर गाड़ियो पर नजर बनाए रखते हैं। यह जो मार्ग है यह नेरवा पांवटा सहारनपुर मुख्य मार्ग है आजकल सभी सेब सीजन की गाड़ियां यहां से गुजरती है तथा सभी गाड़ी के ड्राइवर इस ढाबे पर खाना खाते है और उनके साथ लूटपाट की जा रही है।
उधर इसकी सूचना डीएसपी चौपाल राजकुमार को दी गई है तथा उन्होंने तुरंत इस ढाबे में चल रहे गैर कानूनी धंधे को बंद करने का आश्वासन दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |