लाल पानी को पंचायत बनाने की मांग 35 किलोमीटर दूर पहुंचना पड़ता है पंचायत मुख्यालय।
😊 Please Share This News 😊
|
लाल पानी को पंचायत बनाने की मांग 35 किलोमीटर दूर पहुंचना पड़ता है पंचायत मुख्यालय।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 27 अगस्त नेरवा: उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत चांजू के दूरदराज के गांव लालपानी धनोट थाचली मनकोली नेवटी गुणसा बेरग चाखल इन सभी गांव के लोगों को 35 किलोमीटर का सफर 3 पंचायतों को लांघ कर जाना पड़ता है जिसमें की पंचायत का एक चक्कर लगाने पर लगभग 500 से 600 के बीच का खर्चा आ जाता है जिसमे की गरीब आदमी अपने काम से पंचायत जाने में असमर्थ है। ग्राम पंचायत चांजू चौपाल का गठन 1952 में हुआ है यह जिला शिमला की सबसे बड़ी पंचायत है तब से लेकर आज तक इस पंचायत के इन दूरदराज के वार्डों के लोगों को आज तक भी 35 दूर स्थित पंचायत घर आना पड़ता है लोगों की मांग है कि उन्हें एक नई पंचायत जो कि लाल पानी में बननी चाहिए और इन दूरदराज के वार्डों को उस पंचायत में जोड़ने की मांग काफी समय पहले से आ रही है चांजू चौपाल के अंदर ही नगर पंचायत का भी गठन किया गया है दुसरी पंचायत मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत थाना पड़ती है सूत्रों के मुताबिक इन दूरदराज के जो वार्ड है इन्हें चौपाल पंचायत पहुंचने के लिए तीन पंचायते क्रॉस करके जाना पड़ता है उधर प्रधान ग्राम पंचायत चांजू उषा गाजटा का कहना है कि अभी जो नई पंचायतों का चयनित किया गया उसके लिए भी हमने नई पंचायत बनाने की अर्जी सरकार को भेजी थी लेकिन सरकार ने इस पर कोई भी गौर नहीं फरमाया पूर्व में रहे प्रधान ग्राम पंचायत चांजू यशवंत चंदेल पंचायत प्रतिनिधि सदस्य पवन मेहता संतराम ने हटा चंपा शर्मा बीडीसी शशि चौहान जिला परिषद सदस्य अनीता कीमटा व स्थानीय लोग धनीराम अमरेट देवेंद्र चंदेल मान सिंह रमेश कुमार रमेश चौहान नरेश कुमार सुरेंद्र मेहता मुखराम मेहता नरेश मेहता पूर्व प्रधान सुशमा मस्ताना सुरेश रंजन रविंद्र चंदेल जेके नेगी कमला ठाकुर रेलू राम रतिराम ने सरकार से मांग की है कि लाल पानी के अंदर नई पंचायत का गठन होना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |