शहीद प्रशांत ठाकुर की शहादत भूली प्रदेश सरकार, नहीं की गई सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की घोषणा।
😊 Please Share This News 😊
|
शहीद प्रशांत ठाकुर की शहादत भूली प्रदेश सरकार, नहीं की गई सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता व सरकारी नोकरी की घोषणा।
अंकित चावला
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 अगस्त नारग(सिरमौर): जिला सिरमौर के वीर सपूत प्रशांत की शहादत के बाद प्रदेश सरकार शहीद के परिवार की सुध लेना ही भूल गई, सरकार के द्वारा न तो शहीद के परिवार को कोई आर्थिक सहायता दी गई और न ही नोकरी की घोषणा की गई है। सिरमौर के युवा और समाजसेवी लोगो में सरकार के प्रति काफी रोष है । लोगो का कहना है कि प्रशांत के साथ उत्तर प्रदेश के भी एक जवान शहीद हुए थे। उसके बाद वहां की सरकार के द्वारा उनके परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति कों सरकारी नोकरी के साथ साथ एक सड़क को भी शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की गई है लेकिन हिमाचल मै मुख्यमंत्री द्वारा बस फेसबुक पर एक सांतवना पोस्ट शेयर करने के अलावा ना ही कोई घोषणा की गई ना ही मुख्यमंत्री या कोई मंत्री शहीद के घर परिवार को सांतवना देने आए, बस अंतिम संस्कार के दिन स्थानीय विधायक, आये और फोटो खिंचवाकर चले गए। लोगो का कहना है कि जब उत्तर प्रदेश की सरकार शहीदों के सम्मान मै घोषणाएं और काम कर सकती है तो हिमाचल सरकार क्यों नहीं। शहीद प्रशांत ठाकुर सिरमौर के ददाहू क्षेत्र मै गिरी नदी के किनारे एक गांव मै जन्मे देशभक्ति से परिपूर्ण शख्सियत थे, जिन्होंने 2014 मै मात्र 18 वर्ष की उम्र मै इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली थी। सोशल मीडिया पर भी सिरमौर के लोगो नेे प्रशांत ठाकुर के बलिदान को हिमाचल सरकार के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर सरकार के लिए काफी रोष व्यक्त कर रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |