दो वर्षों से फोर्थ क्लास कर्मचारी के सहारे चल रहा है चौपाल उपमंडल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच।
😊 Please Share This News 😊
|
दो वर्षों से फोर्थ क्लास कर्मचारी के सहारे चल रहा है चौपाल उपमंडल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 सितंबर नेरवा: उपमंडल चौपाल के दूरदराज क्षेत्र थरोच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 2 वर्षों से डॉक्टर केे पद रिक्त पड़े हुए हैं इस पीएससी में 3 पंचायते जिसमें ग्राम पंचायत थरोच ग्राम पंचायत मधाना ग्राम पंचायत कुत्ताह के कई दर्जनों गांव अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल के अंदर डॉक्टर ना होने के कारण इन सभी लोगों को लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल नेरवा जाना पड़ता है जिसमें की गरीब आदमी अपना इलाज कराने में असमर्थ रहता है। उप प्रधान प्रोचा अमर चौहान का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच में फोर्थ क्लास का कर्मचारी ही पीएससी को चला रहा है। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच का भवन भी जर्जर हालत में है जो कि काफी साल पुराना बताया जा रहा है प्रधान ग्राम पंचायत थरोच लाल सिंह पोटन उप प्रधान थरोच अमर चौहान प्रधान ग्राम पंचायत मधाना विजय समरा पूर्व में रहे प्रधान मंगत राम सिसोदिया काकू सिसोदिया जिला परिषद सदस्य बिना पोटन बीडीसी चेयरमैन प्रकाश डोगरा व सभी ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच के अंदर जल्द से जल्द डॉक्टर की तैनाती की जाए।उधर बीएमओ नेरवा डॉक्टर प्रेम चौहान का कहना है कि हमारे पास भी डॉक्टर की काफी कमी है कई जगह पीएससी में डॉक्टर नहीं है जिसके विषय में हमने विभाग उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है उमीद है कि बहुत जल्दी अस्पतालों के अंदर डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |