सैंज घाटी: रैला पंचायत ने एनएचपीसी के माध्यम से बांटे “फुट आपरेटेड सेनेटाइजर स्टैंड” व मास्क ।
😊 Please Share This News 😊
|
रैला पंचायत ने एनएचपीसी के माध्यम से बांटे “फुट आपरेटेड सेनेटाइजर स्टैंड” व मास्क ।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 सितंबर सैंज:
आज रैला पंचायत ने सैन्ज में स्थित तहसील कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में “कोरोना” महामारी से बचाव हेतु स्थानीय लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुये एनएचपीसी पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा दिये गए “फुट आपरेटेड सेनेटाइजर स्टैंड” व मास्क को नायाब तहसीलदार और स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. वरूण को सौपा । इस अवसर पर रैला के प्रधान खिमदासी ने एनएचपीसी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि इस कठिन समय में एनएचपीसी द्वारा स्थानीय जन के सुरक्षा व अच्छे स्वास्थ के लिए बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है । उन्होनें भविष्य में भी एनएचपीसी के द्वारा इसी तरह के सहयोग की कामना की । इस अवसर पर नायाब तहसीलदार सैन्ज करम चंद्र , चिकित्सा अधिकारी सीएचसी सैन्ज डा. वरूण , रैला पंचायत के उप-प्रधान बालमुकुंद , सचिव रैला पंचायत मीना और एनएचपीसी के सीनियर मैनेजर (जन-संपर्क) एस.आर. गुप्ता और अन्य पदाधिकारों भो उपस्थित थे । इस मौके पर पार्बती-III के प्रमुख बिक्रम सिंह ने अपने संदेश में स्थानीय जन से और अधिक सतर्क रहते हुये इस महामारी में अपनी और अपने परिवार की रक्षा करने की अपील की ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |