नेरवा पुलिस ने चलाया भांग उखाड़ो अभियान।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा पुलिस ने चलाया भांग उखाड़ो अभियान।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 सितंबर नेरवा: थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर व उनकी टीम ने नेरवा साथ लगते केदी मैं 2 बीघा सरकारी भूमि से बांघ के पौधे काट कर नष्ट कीए। उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत कैदी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के इर्द-गिर्द लगभग 2 बीघा भूमि से प्रधान ग्राम पंचायत केदी तपेंद्र नेगी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केदी लोकेश नेगी व थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर व उनकी टीम ने मिलकर लगभग 2 बीघा भूमि से भांग के पौधे काटकर नष्ट किए जिसके लिए ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा। थाना प्रभारी नेरवा ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है हमें इसे रोकना होगा तथा आने वाली पीढ़ी को नशे से मुक्त कराना होगा जिसके लिए हम एकजुट होकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशीले पदार्थों को नष्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी की मलकीती भूमि में भांग या नशीले पदार्थों के पौधे पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |