तेंदुआ घर से उठा ले गया डेढ़ साल का बच्चा, बच्चे की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
तेंदुआ घर से उठा ले गया डेढ़ साल का बच्चा, बच्चे की मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 अक्तूबर चौपाल: शनिवार शाम करीब आठ बजे चौपाल उपमंडल की ग्रामपंचायत रुसलाह के शेईला गांव में रह रहे नेपाली मूल के व्यक्ति दिनेश बहादुर के घर से उसके डेढ़ साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया, बच्चे के मां बाप द्वारा चिल्लाने व शोर मचाने से कुछ दुरी पर तेंदुआ बच्चे को छोड़ कर भाग गया । मां बाप ने अपने ढेड़ साल के बच्चे को उसी समय नेरूवा अस्पताल लाया जांहा पर डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया । मृतक बच्चे का नेरूवा अस्पताल मे पोस्टमार्टम किया जाएगा । प्राप्त सुचना के अनुसार यह घटना उस समय की है जब रात के समय 8/9 बजे के करीब बच्चा जब ढेरे के बाहर था तो अन्धेर का फायदा उठा कर तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |