शीतल ठाकुर बनेगी सैंज घाटी की दूरी डॉक्ट।
😊 Please Share This News 😊
|
शीतल ठाकुर बनेगी सैंज घाटी की दूरी डॉक्ट।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 अक्तूबर सैंज:
अगर मेहनत करने का जज्बा ओर हौसले बुलंद हो तो कोई भी कार्य कठिन नही होता है इस वाक्य को सिद्ध करके सैंज घाटी के रैला पँचायत की शीतल ठाकुर ने सिद्ध कर के दिखाया है ! शीतल ने नीट परीक्षा में 518 अंक प्राप्त करके अपनी जन्मभूमि रैला ओर घाटी का नाम रोशन किया है !शीतल की प्रारंभिक से लेकर बारहवीं तक कि पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सैंज में हुई है ! उसके बाद
शीतल ने न्यूक्लियस ऐकेडमी से कड़ी मेहनत करके नीट की परीक्षा पास की है शीतल ने इस सफलता का श्रेय न्यूक्लियस ऐकेडमी के शिक्षकों ओर ओर अपने माता पिता के मार्गदर्शन को दिया है शीतल ने बताया है उन्होंने माहौल में पीजी लेकर 1 साल तैयारियां की अनुरक्त अध्ययन एवं न्यूक्लियस एकेडमी के डाउट सेशन से उन्हें बहुत फायदा मिला है शीतल ने बायोलॉजी में 98 परसेंट एवं फिजिक्स में 98% अंक प्राप्त किए हैं शीतल के पिता बालमकुंद स्वउद्यमी हस्तशिल्प कार है उन्होंने कहा है कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है जिसने नीट की परीक्षा पास की है जो मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
