राजीव गांधी पंचायती राज संगठन चौपाल ने नेरवा में बैठक कर बनाई रणनीति।
😊 Please Share This News 😊
|
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन चौपाल ने नेरवा में बैठक कर बनाई रणनीति।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल नेरवा 29 अक्तूबर:उपमंडल चौपाल के राजीवगांधी पंंचायती राज संगठन की कार्यकारिणी की बैठक ग्राम पंचायत भवन नेरवा में हुई। बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई यह बैठक संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ विजय चौहान की अध्यक्षता में की गई इस बैठक में विजय चौहान ने लोगों को अपील की आने वाले पंचायती राज चुनाव जनता पंचायती राज संस्थाओं में युवक एवं शिक्षित उम्मीदवार का चयन करें तथा जब तक पंचायत एवं निकाय संस्थाओं में योग्य उम्मीदवार नहीं आएंगे तब तक कल्याणकारी योजनाओं गांव के हर व्यक्ति तक सही तरीके से नहीं पहुंचेगी हिमाचल प्रदेश की 80% आबादी गांव में रहती है जब तक हमारे गांव में बिजली रास्ते सड़क स्कूल आदि गांव में बिजली पानी गांव में पूर्ण रूप से नहीं होगे तब तक विकास की राह अधूरी रहेगी इस बैठक में प्रदेश महासचिव विजय चौहान प्रदेश सचिव रंजीत मेहता जिला सचिव कान्हा सिंह चौहान सुरेंद्र रावत जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान मेहर सिंह मेघटा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिसोदिया रतन सिंह ब्लाक महासचिव संदीप शर्मा ब्लॉक सचिव कमल लखयान बालक राम सुरेश चौहान पूर्व उप प्रधान रसलाह जोहार कीरना ब्लॉक चौपाल सेवा दल प्रमुख बलदेव कल साईक पुष्कर भोटा व कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |