गुनसा व ढलेवना वार्ड को नई पंचायत लाल पानी में मिलाने पर विधायक बलबीर सिंह वर्मा का आभार जताया।
😊 Please Share This News 😊
|
गुनसा व ढलेवना वार्ड को नई पंचायत लाल पानी में मिलाने पर विधायक बलबीर सिंह वर्मा का आभार जताया।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल 8 नवंबर:
उपमंडल चौपाल में नवगठित पंचायत लाल पानी में गुनसा व ढलेवना को मिलाए जाने पर सभी ग्रामीणों ने चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा का आभार व्यक्त किया है। गुनसा व ढलेवना के लोगों को अपने पंचायत के काम से ग्राम पंचायत नेरवा लगभग 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था अब मात्र इन्हें नई पंचायत में शामिल होने पर महज 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। इस उपलक्ष पर शिवपाल शर्मा रिटु शर्मा डिंपल शर्मा संतोष शर्मा रामलाल शर्मा रमेश ठाकुर बारु राम संजू संगताईक श्यामलाल संगताईक मोतीराम संगताईक पंचायत प्रतिनिधि चंपा शर्मा डिंपल शर्मा आशु शर्मा राजेंद्र शर्मा चेतराम शर्मा जोगिंदर संगताईक भाग मल संगताईक पंचायत प्रतिनिधि नेरवा बिट्टू बर्मा ने कहा कि जब लाल पानी में नई पंचायत बनी तो यह सब लोग इस पंचायत में आना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से यह लोग लाल पानी पंचायत में शामिल नहीं हो सके उन्होंने कहा कि सुरेश रंजन द्वारा प्रयास करने पर इन दोनों वार्डो को लाल पानी पंचायत में मिलाने मेंं सफलता मिलपाई है, जिसके लिए सभी ग्राम वासियों ने चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा व खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया का आभार व्यक्त किया है। चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि लाल पानी में नई पंचायत बन्ना अति आवश्यक एवं जरूरी था क्योंकि यहां के लोगों को पंचायत के काम से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर 4 पंचायतें क्रॉस कर चौपाल जाना पड़ता था। विधायक ने कहा कि लाल पानी में नई पंचायत भवन बनाने के लिए 15 से 20 लाख की धनराशि सरकार से जल्द से जल्द मुहैया कराऊंगा तथा ₹500000 की धनराशि अपनी विधायक निधि से पंचायत भवन को बनाने के लिए दूंगा तथा तहसील चौपाल के अंदर सबसे बढ़िया पंचायत भवन लाल पानी में बनाया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
