चौपाल-उत्तराखंड सिमा पर कैंटर दुर्घटनाग्रस्त,चालक सुरक्षित।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल-उत्तराखंड सिमा पर कैंटर दुर्घटनाग्रस्त,चालक सुरक्षित।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 नवंबर नेरवा:
चौपाल-उत्तराखंड सिमा पर फ़ेडज पुल के पास एक कैंटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, ट्रक नंबर एच पी जीरो 8b 0 732 ट्रक जो कि नेरवा की ओर रेत लेकर आ रहा था तथा जमराडी बेरियल के पास लगभग 100 मीटर खाई में लुढ़क गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में टेक्निकली फाल्ट होने के कारण चालक राजू ने इसे सड़क के किनारे खड़ा किया तथा खुद गाड़ी से बाहर आकर ट्रक को चेक करने लगा इस बीच ट्रक अचानक सड़क से बाहर लुढ़क गया जिसमें की ट्रक चालक को धक्का लगने से हल्की चोटें आई है, उसे प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है। बताया जा रहा है यह ट्रक रमेश कुमार पुत्र बलिराम गांव लाल पानी का बताया जा रहा है मौके पर पहुंचे पुलिस थाना नेरवा से मुख्य आरक्षी शरीफ उद्दीन आरक्षी पवन पांडे ने घटनास्थल पर जाकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |