32 लाख से बनेगा देवत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: बलवीर वर्मा।
😊 Please Share This News 😊
|
32 लाख से बनेगा देवत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: बलवीर वर्मा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल नेरवा 29 नवंबर : विधायक बलबीर वर्मा ने बीस लाख की लागत से बनी कशौल नाला से टिक्करी ग्राम को बनी सड़क का लोकार्पण किया, इसके अलावा उन्होंने झीना से तुइल सड़क का भी लोकार्पण किया, विधायक ने ग्राम पंचायत देवत में नव निर्मित पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया, विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि चौपाल देवत मार्ग को जल्दी ही पक्का किया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि चौपाल में सभी विकास कार्य प्रगति पर है तथा सरकार द्वारा बजट की कोई कमी नहीं है, उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि मैं जब तक चौपाल का विधायक रहूंगा तन मन धन से चौपाल की जनता की सेवा करता रहूंगा विकास के लिए मैं नहीं तो जातिवाद नहीं पार्टी बाद ऐसा कोई मामला सामने नहीं आने दूंगा विधायक वर्मा ने देवत पंचायत भवन को देखकर उस पर एक और मंदिर बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया को निर्देश दिए, उन्होंने यह भी कहा कि रींवणी से खगना के लिए जो 18 किलोमीटर सड़क बनी हुई है यह बहुत जल्द पीडब्ल्यूडी विभाग को हैंड ओवर कर पास कर दी जाएगी तथा इसमें जल्द से जल्द बस चला दी जाएगी इस उपलक्ष पर विधायक वर्मा के साथ आए एफएससी चेयरमैन शशि चौहान प्रधान ग्राम पंचायत थाना प्रताप शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत चांजू उषा गाजटा रिटायर्ड प्रिंसिपल लाइक राम शर्मा पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायत चांजू चंपा शर्मा एक्स इन आईपीएस, थाना प्रभारी चौपाल, गोपाल चौहान रिटायर्ड इंजीनियर, योगेश अजटा पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत देवत, गीताराम राम शास्त्री गोपाल दिलाइक हेमंत चौहान बीडीसी सदस्य रमला रांटा बिहारी लाल शर्मा प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवत श्यामानंद शर्मा मस्तराम शर्मा राकेश बंचटा विशाल चौहान मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |