पुलिस थाना कोट कहलूर व थाना स्वारघाट 48 गघण्टों के लिए सील।
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस थाना कोट कहलूर व थाना स्वारघाट 48 गघण्टों के लिए सील।
मंदीप राणा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 2 दिसंबर नैना देवी: पुलिस थाना कोट कहलूर व थाना स्वारघाट के पुलिस कर्मचरियों का करोना टैस्ट करवाया गया था, जिसमें तीन कर्मचारी थाना कोट के व दो कर्मचारी थाना स्वारघाट के कोरॉना पाजिटिव पाए गए हैं।सभी पीड़ित कर्मचारियों को कोरोना केयर सेंटर भेजा दिया गया है व दोनों थानों को 48 घंटों के लिए बन्द कर दिया गया है। डी एस पी नयनादेवी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा व सुरक्षा के लिए टोबा में व विश्राम गृह स्वारघाट में अतिरिक्त कर्मचारियों कि तैनाती की जा रही है ताकि जनमानस को किसी भी आवश्यकता पर पुलिस की सहायता मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
