नेरवा पुलिस ने नाके के दौरान शामठा सड़क पर एक गाड़ी से 20शीशी कोरेक्स की बरामद,मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा पुलिस ने नाके के दौरान शामठा सड़क पर एक गाड़ी से 20शीशी कोरेक्स की बरामद,मामला दर्ज।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 दिसंबर नेरवा:
नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा रोड पर नेरवा पुलिस द्वारा नाक के दौरान जब एक गाड़ी को रोका गया तो वह ओवरटेक करके भाग गया पुलिस ने उसकी गाड़ी के पीछे अपनी गाड़ी लगा कर गाड़ी को ओवरटेक कर उसे रोका तथा चेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी से 20 शीशी कोरेक्स की बरामद की गई आरोपी की पहचान अब्दुल बारी पुत्र लियाकत अली गांव तरशानू के रूप में की गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस थाना नेरवा से थाना प्रभारी प्रदीप ठाकुर ए एस आई संजय कुमार आरक्षी समीर आरक्षी पवन पांडे आरक्षी अखिल एचएसआई मदन भंडारी मौके पर मौजूद थे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 22 25 के तहत मामला दर्ज कर किया है तथा कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा इसकी इसकी पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |