किसान बिल को निरस्त करने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अगुवाई में मशाल जुलूस का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
किसान बिल को निरस्त करने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अगुवाई में मशाल जुलूस का आयोजन।
प्रवेश नेगी/प्रवीण नेगी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 31/12/20 रिकोंगपिओ: राष्ट्रीय नेतृत्व के आवहान पर आज जिला किन्नौर के रिकांगपीओ में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अगुवाई में युवा कांग्रेस के द्वारा मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।इस मशाल जुलूस का मुख्य उद्देश्य किसान बिल को निरस्त करने के लिए और संसद के शीतकालीन सत्र की मांग करना था।इस सत्र के माध्यम से संसद में किसान बिल को लेकर विपक्षी दल चर्चा करना चाहती है और किसान हित में इस काले कानून को निरस्त करने की मांग रखेंगे।इस जुलूस रैली में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नेगी निगम भंडारी जी,जिला अध्यक्ष प्रभाकर , उपाध्यक्ष किरण पांगटू व युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मशाल प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर केंद्र सरकार के विरुद्ध गरजे l वहीं भंडारी के साथ समर्थकों की भीड़ को देखकर बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यह लोकप्रियता उनके बढ़ते राजनीतिक कद को दर्शा रहा है l वैसे भी प्रदेश मे इनकी चर्चा आजकल हर राजनीतिक दलों मे चल रही है l जो कि उनके भविष्य की राजनीति के लिए सकारात्मक प्रतीत होता है l यह हमेशा विपक्ष पर हावी दिख रहे है l वैसे भी भंडारी को राजनीतिक पंडितो को अचरज मे डालने मे माहिर समझा जाता है l संगठन मे बहुत ही सक्रियता के साथ-साथ वह जमीनी स्तर पर भी काफी सक्रिय रहते है l वहीं जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर की लोकप्रियता भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है l वह बीते समय मे कई युवाओं को अपने साथ जोड़ते दिख रहे है l इनका मिलनसार व्यवहार सभी को प्रभावित करता है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
