फेडेज पुल व अटाल के बीच बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त चालक की घटनास्थल पर ही मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
फेडेज पुल व अटाल के बीच बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त चालक की घटनास्थल पर ही मौत।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 जनवरी नेरवा:
फेडेज पुल व अटाल के बीच बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा के साथ बीच आज प्रात लगभग 8:00 बजे के आसपास एक बोलेरो एच पी 08 1245 जो की अटाल से फेडीज की और आ रही थी तथा अटाल से 1 किलोमीटर दूर लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बोलेरो मैक्स जो की अटाल से फेडेज पुल की ओर आ रही थी तथा अटाल से 1 किलोमीटर दूर एक पिकअप से पास लेते समय अनियंत्रित होकर लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें कि सवार चालक केवल राम पुत्र तुलसीराम गांव भट्ट गढ़ आयु 28 वर्ष तहसील चौपाल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश की घटनास्थल पर मौत हो गई थाना प्रभारी तयूनी संदीप पंवार ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस थाना तिवनी उत्तराखंड को मिली पुलिस थाना तिवनी से थाना प्रभारी संदीप पवार आरक्षी प्रदीप चौहान आरक्षी लोकेंद्र सिंह गृह रक्षक संसार गृह रक्षक गंभीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से शब को गहरी खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तयूनी अस्पताल लाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है इस दुर्घटना पर विधायक विकास नगर मुन्ना सिंह चौहान वह मधु चौहान ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |