एमना देवी गाढ़ा पारली पंचयात की प्रधान निर्वाचित।
😊 Please Share This News 😊
|
एमना देवी गाढ़ा पारली पंचयात की प्रधान निर्वाचित।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 18 जनवरी सैंज:सैन्ज घाटी के अति दुर्गम पंचायत गाढ़ा पारली में प्रधान एमना देवी व उप प्रधान अजय कुमार को बनाया गया यह यह दोनों ही एक ही वार्ड 5से सम्बन्ध रखते हैं इस पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की बहुत कमी है वही प्रधान एमना देवी के ससुर भी 20 साल पहले प्रधान थे इस वार्ड में 42 साल बाद महिला को प्रधान बनने का मौका मिला वही उपप्रधान में अजय कुमार और राज्यपाल शक्ति मरोड़ को 151 बराबर मत पड़े जिसे बाद में लॉटरी के माध्यम से अजय कुमार को उप प्रधान घोषित किया गया प्रधान एमना देवी ने कहा की इस पंचायत में रोड बिजली हॉस्पिटल नेशनल पार्क व बिजली प्रोजेक्ट संबंधित कई मामले लंबित पड़े हैं जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरे तन मन धन के साथ कार्य करेंगे और पूरी पंचायत का एक समान विकास करेंगे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |