28 फरवरी को दाड़लाघाट में होगा किसान सभा का महा अधिवेशन व जनसंघर्ष मुद्दों पर बनेगी रणनीति : रामकृष्ण शर्मा
😊 Please Share This News 😊
|
28 फरवरी को दाड़लाघाट में होगा किसान सभा का महा अधिवेशन व जनसंघर्ष मुद्दों पर बनेगी रणनीति : रामकृष्ण शर्मा
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो अर्की 25जनवरी:ग्राम रौड़ी में किसान सभा की क्षेत्रीय इकाई की बैठक की अध्यक्षता रामकृष्ण शर्मा द्वारा की गई। बैठक में किसान सभा के जिला सचिव प्यारे लाल वर्मा भी उपस्थित रहे । बैठक के दौरान किसान सभा की पंचायत इकाइयों का गठन किया गया जिसमें विकेश कुमार को रौडी पंचायत का अध्यक्ष, राजीव ठाकुर को सचिव तथा प्रेम लाल ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। रौड़ी पंचायत में कुल 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया ।इसी तरह ग्राम पंचायत गयाणा में रूपचंद ठाकुर को संयोजक तथा मोहनलाल को उप संयोजक चुना गया । बैठक में किसान सभा की दाड़ला ईकाई का भी पुनर्गठन किया गया। जय देव ठाकुर को संयोजक तथा मंसाराम को उप संयोजक की कमान सौंपी गई। बैठक में तय किया गया कि 28 फरवरी को दाड़ला घाट में किसान सभा का महा अधिवेशन आयोजित किया जाएगा तथा जन संघर्ष के मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पंचायती राज संस्थाओं में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी तथा उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया बैठक में विश्लेषण किया गया कि चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने जाति एवं क्षेत्रवाद के मुद्दों को खूब भुनाया तथा क्षेत्रीय एकता तथा भाई चारे को तहस-नहस करने का प्रयास किया जिसकी जमकर भर्तसना की गई।बैठक में जय देव ठाकुर ,जयदेव, लेख राम ठाकुर, भागीरथ ठाकुर, यशपाल ठाकुर, दिला राम ,जगत राम, नरेश शर्मा, दिप राम शर्मा, मदन शर्मा, हरदेव शर्मा, जगदीश शर्मा, शिवराम शर्मा ,जीतराम शर्मा, रतिराम शर्मा, हरिचंद ठाकुर चेतराम जयसवाल, विकेश , टेकचंद सहीत कई अन्य लोगों ने भी भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |