भावानगर में सन शाइन क्लब दवारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
|
भावानगर में सन शाइन क्लब दवारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न।
प्रवेश नेगी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 जनवरी किन्नौर: समूचे देश मे कोरोना महामारी के संकट के कारण खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम व गतिविधियां पूरे साल प्रभावित हुआ है l जिससे युवाओं के लिए तनाव दूर करने के लिए कोई खासा तरीका नही था l कई बच्चे व जवान तो घर के अंदर बैठकर सिर्फ मोबाइल मे गेम खेलने और टी वी देखने मे ही व्यस्थ है l जो कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है l अब जैसे जैसे कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थिति समान्य हो रही है व प्रशासन द्वारा लगे रोक हट रहे है वैसे वैसे कुछ खेल प्रतियोगीतायों का भी आयोजन किया जा रहा है l आज किन्नौर के भाबानगर मे पश्के ब्रदर्स सन शाइन क्लब दवारा क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे युवा कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र प्रभाकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे l साथ ही कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष किरण पांगटु भी मौजूद थे l उन्होंने प्रतियोगिता मे प्रथम आई टीम कचरंग क्रेकर्स व द्वितीय सन शाइन भाबानागर टीम को व अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभगियों को पुरुस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l इसके अलावा उन्होंने युवाओं को खेलो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और किन्नौर की संस्कृति को भी बढ़ावा देने के लिए कहां l उन्होंने किन्नौर युवा कांग्रेस की ओर से हर संभव सहायता देने का भी वादा किया और कहा कि युवा कांग्रेस किन्नौर हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रहेगी l इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |