बंजार विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज मे डॉ इंदु बाला ने संभाला कार्यभार।
😊 Please Share This News 😊
|
बंजार विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज मे डॉ इंदु बाला ने संभाला कार्यभार।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे संवाददाता सैंज,कुल्लू:
बंजार विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज मे डॉ इंदु बाला ने आज अपना कार्यभार संभाला जिससे सैंज घाटी की लगभग 15 पंचायतों के लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र सैंज एक ही डॉक्टर के सहारे चला हुआ था CM0 कुल्लू सुशील शर्मा ने कहा है कि सैंज स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को उच्च अधिकारी को भेजी गयी थी, और एक डॉक्टर की जॉइनिंग हुई है। जनता को परेशानी ना हो और स्वास्थ्य केंद्र सैंज में नाइट में भी चलाया जाएगा जनता को कुल्लू ना आना पड़े। वही ग्रामीण कहां चंद अलम चंद देवराज सोहनलाल निमंत्रण प्रेमचंद दुनी चंद दुर्गादत्त इंद्र दत्त मीराबाई ने विधायक सुरेंद्र शौरी, स्वास्थ्य मंत्री,मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का आभार जताया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |