नेरवा में 108 के कर्मचारी गाड़ी में बैठ कर दे रहे हैं सेवाएं।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में 108 के कर्मचारी गाड़ी में बैठ कर दे रहे हैं सेवाएं।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 फरवरी नेरवा: उपमंडल के चौपाल के तहसील नेरवा के सिविल अस्पताल नेरवा में 108 के कर्मचारी पिछले 10 वर्षों से ड्यूटी रूम ना होने के कारण दिन रात गाड़ी के अंदर ही बैठकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 108 के ई एम टी सुरेश व गुलाब का कहना है कि नेरवा में लगभग 20 पंचायतों के लोग 108 की सहायता से नेरवा अस्पताल अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए आते हैं जिसमें कि प्रतिदिन 5से 6 केस होते हैं नेरवा में जो 108 एंबुलेंस सेवा है यह नेरवा से लगभग 65 किलोमीटर दूर तक मरीजों को लाने जाती है तथा कुछ एक जगह जो कि चौपाल को नजदीक पड़ती है जिसमें रेल पुल झिकनी पुल बमटा के लिए भी इसी गाड़ी को भेजा जाता है। इस संदर्भ में उन्होंने बीएमओ नेरवा को ड्यूटी रूम देने के लिए कहा तो वे तो उन्होंने बताया कि जब तक नेरवा में नई बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं होती हमारे पास कोई भी खाली कमरा नहीं है। उधर इन कर्मचारियों का यह भी कहना है कि कोर्ट द्वारा 8 जनवरी 2020 को फैसला दिया गया कि 108 के कर्मचारियों की वेतन में बढ़ोतरी की जाए लेकिन आज तक इनकी पगार में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है उन्होंने सरकार से मांग की है कि नेरवा के अंदर एक अतिरिक्त आईएफटी ड्यूटी रूम व वेतन में बढ़ोतरी की जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |