जूनियर व सब जूनियर कबड्डी टीम के लिए 4 मार्च को नेरवा में तो सीनियर टीम के लिए ठियोग में 7 मार्च को होंगे ट्रायल।
😊 Please Share This News 😊
|
जूनियर व सब जूनियर कबड्डी टीम के लिए 4 मार्च को नेरवा में तो सीनियर टीम के लिए ठियोग में 7 मार्च को होंगे ट्रायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चौपाल 28 फ़रवरी: जिला शिमला कबड्डी एसोसिएशन की एक बैठक अघ्यक्ष गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला स्तरीय कबड्डी टीमों की चयन प्रक्रिया पर मंथन किया गया। सब जूनियर टीम चयन के लिए 16 वर्ष से कम आयु तथा जूनियर टीम के लिए 20 वर्ष से कम आयु के लड़के व लड़कियां शामिल किए जाएंगे। ज़िला कबड्डी संघ अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने जानकारी दी कि सब जूनियर और जूनियर टीम के चयन के लिये कॉलेज ग्राउंड नेरवा में 4 मार्च सुबह 10 बजे ट्रायल आरम्भ होगा तथा सीनियर वर्ग की टीम के लिए 7 मार्च को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान ठियोग में ट्रायल होगा। उन्होंने सभी इछुक छात्रों से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटोज साथ लाने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |