मझान अग्निकांड प्रभावितों के पुनर्वास में तेजी लाए सरकार:आदित्य विक्रम सिंह
😊 Please Share This News 😊
|
मझान अग्निकांड प्रभावितों के पुनर्वास में तेजी लाए सरकार:आदित्य विक्रम सिंह।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 मार्च सैंज कुल्लू :वंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी आदित्य विक्रम सिंह ने अपनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण इलाकों की पदयात्रा करके टीम सहित जहां जनता की जन समस्याओं को सुना वही गत दिनों ग्राम पंचायत गाडापारली के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र मझाण मैं हुए भीषण अग्निकांड के 5 प्रभावित परिवारों का दुख दर्द सांझा करते हुए उन्हें सांत्वना देने मौके पर पहुंचे तथा यथासंभव राहत राशि भी प्रभावितों को आवंटित की उन्होंने सरकार व प्रशासन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्य में तेजी लाने की अपील की ताकि समय रहते प्रभावितों के आशियाने बन कर त्यार हो सके ।
इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों प्रधान यमुना देवी उप प्रधान अजय कुमार वार्ड पंच मैल रमेश चंद वार्ड पंच मझाण यान दासी पूर्व उप प्रधान लिखित राम पूर्व उप प्रधान लालचंद नंबरदार पुने राम स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधानो युवक मंडल के सदस्यों ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को पूर्व प्रत्याशी के समक्ष सांझा करते हुए कहा कि
हमने सरकार से मैल से मझाण सड़क निर्माण की मांग की हमने मझाण वासियों सहित हाईस्कूल व प्राइमरी स्कूल मझाण में पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की
हमने हाई स्कूल के लिए स्वीकृत शिक्षकों के पद भरने की मांग की हमने हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल मझाण में अध्ययनरत 120 स्कूली छात्र छात्राओं के शौचालय में पानी उपलब्ध करवाने की मांग रखी
हमने मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए एयरटेल और जिओ के टावर लगवाने की मांग की लेकिन सरकार को 3 वर्ष हो चुके अभी तक हमारी एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया।
2 सप्ताह के भीतर हाई स्कूल मझाण में पेयजलापूर्ति सुचारू नहीं हुई तो करेंगे जल शक्ति विभाग का घेराव आदित्य विक्रम सिंह
आदित्य विक्रम सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता शमशी से मांग की है कि अगर 2 सप्ताह के भीतर हाई स्कूल मझाण सहित मझाण वासियों की वर्षों पुरानी पेयजल मुहैया करवाने की मांग के मुताबिक पेयजल सुविधा बहाल नहीं की तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे विभाग का घेराव
दो दिवसीय पदयात्रा के दौरान आदित्य विक्रम सिंह ने क्षेत्र के अनेक देवी-देवताओं के देवालयों मंदिरों में शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया ग्रामीणों की अन्य छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर मौके से विभाग अधिकारियों के समक्ष रख कर शीघ्र निपटारा करने की वकालत की
इस दौरान ग्राम पंचायत गाडापारली के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के उपाध्यक्ष टीसी महंत वीसीसी बंजार के सचिव मोर सिंह ठाकुर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन बंजार के पूर्व प्रधान गोपाल भारद्वाज सहित स्थानीय पंचायत के वरिष्ठ कांग्रेसियों युवा कांग्रेसियों ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |