स्वारघाट: पुलिस ने 444 ग्राम अफीम के साथ दबोचा युवक, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
स्वारघाट: पुलिस ने 444 ग्राम अफीम के साथ दबोचा युवक, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
मंदीप राणा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 मार्च स्वारघाट: जिला की एस आई यू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है।वीरवार देर रात जब एस आई यू टीम के मुख्य आरक्षी अनिल कुमार की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर तथा मनीष ठाकुर एन एच 205 पर गश्त पर थे तो स्वारघाट के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो गाड़ी नंबर पी बी12n 2235 की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैश बोर्ड से 444 ग्राम अफीम बरामद की गई। चालक की पहचान रामनाथ (57) पुत्र लक्ष्मण दास गांव टलाथां डाकघर कुंडलू तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगमी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |