अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अर्की की ग्राम पंचायत बातल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अर्की की ग्राम पंचायत बातल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल संवाददाता 8 मार्च अर्की: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आज ग्राम पंचायत बातल में विशेष ग्राम सभा के साथ एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता पँचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने की । सबसे पहले ग्राम सभा में महिला सशक्तिकरण व साफ सफाई पर विस्तृत चर्चा की गई ।इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय बच्चो व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर बेहतरीन प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके पर कई वर्षों से जले हुए लोगों के लिए निःशुल्क दवाई बनाकर रोगियों की निःस्वार्थ सेवा करने को लेकर नारायणी देवी को पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया । प्रधान उर्मिल शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है व देश निर्माण में अपना योगदान दे रही है । उन्होंने कहा कि आज हमें बेटा-बेटी में अंतर नहीं समझना चाहिए क्योंकि दोनों एक समान है । इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य भावना शर्मा,वार्ड सदस्य देवराज शर्मा,राकेश कौशिक,दयावंती,ममता शर्मा,सुनीता शर्मा,वीना,निर्मला, मीरा कौशल,द्रोपदी,कौशल्या,सुनीता शर्मा,बबिता शर्मा,रीता शर्मा,लोकेश व रोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |