टिककर में महिला मण्डल कोपटू काशनी, महिला मण्डल भौड कशानी व महिला मण्डल टिक्करी खांगटा के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
😊 Please Share This News 😊
|
टिककर में महिला मण्डल कोपटू काशनी, महिला मण्डल भौड कशानी व महिला मण्डल टिक्करी खांगटा के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो जुब्बल 18 मार्च:आज वीरवार को टिक्कर बाजार मे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत टिक्कर बाजार मे स्वछता अभियान चला कर बाजार, स्कूल व पंचायत घर के आसपास जमा कूड़ा एकत्र कर सफाई अभियान चलाया गया।
इस सफाई अभियान मे महिला मण्डल कोपटू काशनी, महिला मण्डल भौड कशानी व महिला मण्डल टिक्करी खांगटा ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।
ग्राम पंचायत टिक्कर की प्रधान सुषमा तेगटा व उप प्रधान सुशिल मोहन रांटा ने टिक्कर बाजार और आसपास के क्षत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए दुकानदारो, अधिकारियों और कर्मचारयों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वछता का संदेश देते हुए उने अपने आसपास सफाई करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होने कहा कि जब लोगो के आसपास का वातावरण साफ रहता है तभी उसके मस्तिस्क मे सही विचार आते है, वो जिस प्रकार से घर के भीतर प्रतिदिन सफाई की जाती है वैसे ही हमारा कर्तव्य है कि हम बाहरी इलाके को साफ रखे हमारे इस कार्यशाला से आस पास रहने वाले लोगो के बीच सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश जायगा। और टिक्कर बाज़ार के सभी दुकानदारों को स्वछता के प्रति सख्त हिदायत दी गई कि पंचायत द्वारा निर्मित सफाई गड्ढे में ही कूड़े करकट को डालें।
इस अवसर पर टिक्कर पंचायत के वार्ड के सदस्य तवंदिर, अंकुश, नीटू, टीना , शामा, मोनिका व स्नहलत चौहान ने भी भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |