बार ऐसोसिएशन अर्की का प्रतिनिधिमंडल,अर्की अस्पताल के समीप करवाए जा रहे निर्माण के को लेकर एसडीएम अर्की से मिला।
😊 Please Share This News 😊
|
बार ऐसोसिएशन अर्की का प्रतिनिधिमंडल,अर्की अस्पताल के समीप करवाए जा रहे निर्माण के को लेकर एसडीएम अर्की से मिला।
कृष रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल अर्की19 मार्चः- बार ऐसोसिएशन अर्की का एक प्रतिनिधिमंडल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से मिला ! प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग द्धारा अर्की अस्पताल के समीप करवाए जा रहे निर्माण के प्रति रोष जताते हुए एसडीएम को प्रस्ताव की एक प्रति भी सौंपी जिस पर एसडीएम शुक्ला ने बार एसोसिएशन के सदस्यों सहित मौके का निरीक्षण किया ! उन्होने मौके पर ही विभाग को उक्त निर्माण को रोकने के आदेश जारी किए ! जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव नीलम भारद्धाज ने बताया कि यह चौक जहां विभाग द्धारा निर्माण किया जा रहा है अति व्यस्त रहता है ! तथा इस चैक के समीप अस्पताल है जहां सैंकड़ों मरीजों की आवाजाही लगी रहती है ! साथ ही सर्वशिक्षा विभाग का कार्यालय व बच्चों के लिए पार्क भी इसी स्थान के करीब है ! विभाग द्धारा बनाए जा रहे इस निर्माण से सड़क और संकरी हो जाएगी जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों सहित आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा ! बार एसोसिएशन का कहना था कि ऐसोसिएशन के सदस्य इससे पूर्व भी इस निर्माण को रोकने हेतू विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले थे परंतु विभाग द्धारा एक न सुनी गई जिस पर ऐसोसिएशन ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया जिसे माननीय उच्च न्यायालय,जिलाधिकारी सोलन व एसडीएम अर्की को प्रेषित किया गया ! वहीं दूसरी ओर अधिशाषी अभियंता रवि कपूर का कहना था कि यहां पर विभाग के सामान को चोरी से बचाने हेतू स्टोर का निर्माण किया जा रहा था ! परंतु उन्होने बार एसोसिएशन की मांग को ध्यान में रखते हुए कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दे दिए हैं कि अस्पताल के साथ लगते मार्ग की ओर कोई भी निर्माण न किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |