नौणी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में एक धुन्धन में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
नौणी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में एक धुन्धन में एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 अप्रैल अर्की:
अर्की उपमंडल की धुन्धन पँचायत के दुर्गा मंदिर में नौंनी विश्व विद्यालय द्वारा एक दिवसीय कृषि शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में कृषि विशेषज्ञ डॉ आरएस शर्मा,डॉ मीनू गुप्ता,डॉ डीपी गौत्तम,डॉ मनोज शर्मा,एसएमएस कुनिहार द्वारा अलग अलग विषयो पर कृषि सम्बंधित जानकारी,प्राकृतिक व बिना जहर वाली खेती के लाभ व हानिया, कृषि में उपयोग होने वाले उपकरणों पर अनुदान बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जलागम परियोजना द्वारा स्थानीय सीमेंट कम्पनी के सहयोग से धुन्धन में करवाये विभिन्न विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके कृषक उत्पादक संघ व अन्य विभिन्न समिति ,संघ आदि के सम्मानीय लोग आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |